नई दिल्ली, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। इस जीत के साथ ही शुभमन गिल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 25 साल और 301 दिन की उम्र में शुभमन गिल विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1976 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 26 साल 202 दिन की उम्र में कप्तानी में जीत दर्ज की थी।
एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत ने एजबेस्टन मैदान पर अपने 19वें प्रयास में पहली बार टेस्ट जीत दर्ज की है। यह किसी एशियाई टीम द्वारा किसी विदेशी मैदान पर सबसे देर से (सबसे अधिक टेस्ट लेकर) दर्ज की गई पहली जीत है।
विदेशी मैदान पर एशियाई टीमों की पहली जीत तक लिए गए टेस्ट मैच:
19 टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम (भारत, 2025)*
17 टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन (पाकिस्तान, 1982)
17 टेस्ट – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (श्रीलंका, 2018)
16 टेस्ट – गाबा, ब्रिसबेन (भारत, 2021)
15 टेस्ट – न्यूलैंड्स, केप टाउन (भारत, 2024)
भारत की विदेशों में सबसे बड़ी जीतें (रनों के अंतर से)
1. 336 रन – बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025
2. 318 रन – बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
3. 304 रन – बनाम श्रीलंका, गाले, 2017
4. 295 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2024
5. 279 रन – बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1986
इंग्लैंड में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (मैच में)
1. 10/187 – आकाश दीप, बर्मिंघम, 2025
2. 10/188 – चेतन शर्मा, बर्मिंघम, 1986
3. 9/110 – जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट ब्रिज, 2021
4. 9/134 – ज़हीर खान, ट्रेंट ब्रिज, 2007
आकाश दीप की शानदार गेंदबाज़ी और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ में ज़ोरदार वापसी की है।
——————-
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मप्र में भारी बारिश के चलते जोहिला डैम के चारो गेट खुले, नजारा देखने जुटी भीड़
मप्र में आज से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी
राजस्थान में छात्र बनें 1800 करोड़ की ठगी का निशाना! DGP और वित्त मंत्री तक पहुंचा मामला, सांसद ने की कड़ी कार्यवाही की मांग
मप्रः भविष्य निधि खातों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता शिविर आज से
राजस्थान के 22 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, कई जिलों में जलजमाव