सरायकेला, 10 अक्टूबर( हि.स.). सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साला की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान अर्जुन लामाय (निवासी – बोकारो) और गोपी बारी (निवासी – साहेबगंज, सरायकेला) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अर्जुन कुछ दिन पहले अपने ससुराल साहेबगंज आया हुआ था. शुक्रवार शाम वह अपने साले गोपी बारी के साथ बाइक (संख्या जेएच 06एस 0673) पर सवार होकर सरायकेला जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन दोनों कोलाबिरा की ओर चले गए. देर शाम वापसी के दौरान उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
चाय पीना आदत नहीं, शरीर के लिए रोज़` का जहर है! राजीव दीक्षित जी के आयुर्वेदिक विचार पर आधारित..
चीनी बिजनेसमैन को लूटने बंदूक लेकर आए थे चोर, जैसे ही चली गोली, लगा- खेल खत्म, फिर हुआ चमत्कार
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, इस तारीख से होगी धान की खरीद, मिलेगा रिकॉर्ड समर्थन मूल्य
मेरा भाई लोको पायलट, 1AC में बेटिकट सफर कर रही थी महिला, TTE ने पूछा टिकट तो उल्टा उसी से भिड़ गई
क्या है मराठी सीरीज 'बाई तुझ्यापायी' की कहानी? जानें इस दिलचस्प प्रोजेक्ट के बारे में!