Next Story
Newszop

नगर में रामलला की निकली भव्य शोभायात्रा, रामभक्तों का दिखा उत्साह

Send Push

image

image

धमतरी, 6 अप्रैल . शहर में रामनवमी का उत्साह देखते ही बना. शहर में देर शाम को पूरे हर्षोल्लास के साथ रामलला की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा का शहर के कई स्थानों पर आत्मीय स्वागत किया गया. लोगों ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. जगह-जगह फल, शीतल पेय पदार्थ सहित अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में शहर व गांवों से पहुंचे भक्तों व लोगों की भीड़ उमड़ी. सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहे.

शोभायात्रा में शामिल होने के लिए धमतरी शहर के अलावा आसपास के गांव से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. साउंड सिस्टम की धुन पर झूमते- गाते भक्तों का उत्साह देखते ही बना. रामनवमी आयोजन समिति की अगुवाई में रामनवमी महोत्सव उत्सव मनाया गया. छह अप्रैल को शहर में आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. कार्यक्रम स्थल बनियापारा स्थित सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर में सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व माता सीता व लक्ष्मण को विशेष रथ पर विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई.

श्री रामनवमीं आयोजन समिति के संयोजक तीरथ राजफूटान द्वारा भगवान राम की विधिवत पूजा एवं महाआरती कर जिलेवासियों के लिए खुशहाली की कामना की गई. उन्होंने बताया कि साल-2008 से श्रीराम नवमी समिति श्री रामनवमीं पर शोभायात्रा निकाल रही है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्रति आस्था प्रकट करने के उद्देश्य ही यह शोभायात्रा निकाली जाती है. पहले साल जब झांकी निकाली गई तो सभी ने इस आयोजन की काफी सराहना की व अन्य लोग भी जुड़ते गए. आज पूरे प्रदेशभर में धमतरी शहर में निकाले जाने वाली आकर्षक शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहती है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूरे गरिमा के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इसमें 40 वार्डों से पहुंची अलग-अलग टोली भी शामिल हुई. रामभक्तों में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में माता सीता, श्रीराम, लक्ष्मण तथा हम भगवान हनुमान की आकर्षक रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही.

शाेभायात्रा में आयोजन समिति के अशोक राव पवार, नंदू जसवानी, गणेश कोसरिया, दिलीप बड़जात्या,शिखर कोचर,देवेन्द्र थवाईत, आशीष थिटे, घनाराम सोनी, चेज्ञा फूटान, अमन थवाईत, दीपेश मोटवानी, संदीप नेताम, खेमलाल खरे, आलोक पांडेय, बसंत परदेशी मीनपाल,प्रवीण साहू, प्रतीक सोनी, हर्ष अग्रवाल, शुभांक मिश्रा, आर्या साहू, आकाश जसूजा, अमित अग्रवाल, बबला पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now