गुमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भरनो प्रखंड के चेटो गांव में शुक्रवार को कार्तिक जतरा और कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह रंगारंग नागपुरी एवं कुडूख कार्यक्रम आयाेजित किया गया.
कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुती पर देर रात तक लोग झूमते रहे. इस दौरान नागपुरी गीत संगीत के कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तूति देकर उपस्थित लोगों का मन मोहा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगड़ी प्रखंड प्रमुख सह माकपा नेता मधुवा कच्छप, भरनो प्रमुख पारस नाथ उरांव, समाजसेवी लखन सिंह, पूर्व मुखिया मुकेश उरांव, सुरेन्द्र गोप, शंकर उरांव, अफरोज खान, शेख अमीन सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस अवसर पर मधुवा कच्छप ने कहा कि कार्तिक बाबा के नाम पर लगाए जाने वाले इस जतरा में आना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि हकार्तिक उरांव न केवल एक महान नेता थे, बल्कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले वाले शख्सियत थे. उनकी ओर से शिक्षा, समाज सुधार और विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य प्रेरणादायी हैं. कच्छप ने कहा कि जतरा केवल लोगों की भीड़ नहीं है. बल्कि यह Jharkhand की आत्मा है. जहां लोक आस्था, कला, संस्कृति, परम्परा और समुदाय की एकता एक सूत्र में बंधी हुई दिखाई देती है.
जतरा के सफल संचालन में पंचू उरांव, चरवा उरांव, छोटका उरांव, शंकर उरांव, चुमनू उरांव, संदीप उरांव, चंगेज खान, मीर आरिफ, मीर जुलफान सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

गलती अमेरिकी कंपनी की, नौकरी गई भारतीय छात्र की... लड़के ने बताया- कैसे जॉब ऑफर के बावजूद चकनाचूर हो गया सपना

Chhath Puja 2025: छठ पर केवल दिल्ली से खुलने वाली नहीं, बिहार से आने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़, क्यों?

चीन अमेरिका व्यापार वार्ता मलेशिया में शुरू

रामलला के दर्शन और आरती का समय बदल गया, अब अयोध्या में मंदिर जाने से पहले जानिए टाइमिंग

W,W,W,W,W,W,W: Alana King ने World Cup में रचा इतिहास, South Africa के 7 विकेट लेकर तोड़ा 43 साल पुराना महारिकॉर्ड





