भोपाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल आज (शुक्रवार काे) बैतूल जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दाैरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भाजपा मीडिया प्रदेश प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल सुबह 11 बजे मुल्ताई पहुंचेंगे। मुल्ताई में वे सर्व मंगल कावड़ यात्रा में हिस्सा लेंगे। बैतूल में खंडेलवाल का व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद वे दोपहर 01.00 बजे केशर बाग जे.एच. कॉलेज रोड सिविल लाईन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्षहेमंत खण्डेलवाल छात्रों के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर दाे बजे जिला भाजपा कार्यालय में जिला पदाधिकारी एवं दोपहर तीन बजे प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही आशीष उषा अग्रवाल ने जानकारी दी कि वे शाम चार से छह बजे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक बैठक में शामिल होंगे। गाैरतलब है कि हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद बैतूल की तीसरी यात्रा है। इससे पहले वे सात जुलाई को पहली बार और गुरु पूर्णिमा पर दूसरी बार बैतूल आए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
हर किरदार कुछ नया सबक देता है, इन दिनों मैं कार चलाना सीख रही: कनिका मान
बांद्रा पूर्व में दुमंजिला मकान ढहने से 12 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए˚
वीर सिपाहियों की कलाई न रहे सूनी -छत्तीसगढ़ की बहनों ने भेजे रक्षासूत्र और लिखे पत्र
अज्ञात ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नई मूर्ति की स्थापना शुरू