भोपाल, 15 अप्रैल . राजधानी भाेपाल के लिंक रोड-1 पर साेमवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने तेज गति से दाैड़ रही कार ने बाइक सवार युवकाें काे टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें आई है और उसका इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार बेहद तेज़ थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बंपर मौके पर गिर गया, साथ ही नंबर प्लेट भी टूट गई. पुलिस को मौके से इनका एक हिस्सा मिला है, जिससे वाहन की पहचान की जा रही है. हबीबगंज पुलिस के अनुसार घायल युवकों को डायल-100 की टीम ने फौरन अस्पताल पहुंचाया. बाद में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और कार सवारों की तलाश की जा रही है. घटना के समय मौजूद लोगों की माने तो लोगों का कहना है कि कार में एक युवक और युवती मौजूद थे, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
पति या दमाद, अब किसके साथ रहना चाहती है सास सपना? जानिए पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद क्या बोली..
RBI ने तय की गोल्ड बॉन्ड की समयपूर्व निकासी की दर, निवेशकों को मिलेगा 211% तक रिटर्न
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को दिया 189 रन का टारगेट, पोरेल-राहुल ने संभाली पारी, स्टब्स-अक्षर ने दिखाया दम
वक्फ के नाम पर इस्लामी जिहादी ताकतों को भड़काने की कोशिश कर रहा विपक्ष : विनोद बंसल
10 दिन में 1008 स्थानों पर शिविर लगाकर संस्कृत सिखाई जाएगी : कपिल मिश्रा