नई दिल्ली, 24 जून (Udaipur Kiran) । भारत ने इजरायल ईरान के बीच संघर्ष विराम की खबरों का स्वागत किया है। साथ ही क्षेत्र की समग्र और स्थाई सुरक्षा पर चिंता भी जताई है। भारत ने एक बार फिर दोहराया है कि संवाद से ही समाधान निकलेगा। भारत इन प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
विदेश मंत्रालय की ओर से पश्चिम एशिया की स्थिति पर आज जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत ईरान और इज़रायल के बीच संघर्ष के हालिया घटनाक्रमों पर नज़र बनाए हुए है। इसमें ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका की कार्रवाई और कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर ईरान की जवाबी कार्रवाई शामिल है।
मंत्रालय ने कहा, “जहां हम समग्र और स्थायी क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की संभावनाओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं, वहीं हम ईरान और इज़राइल के बीच युद्धविराम की खबरों और इसे संभव बनाने में अमेरिका और क़तर की भूमिका का स्वागत करते हैं।”
भारत ने दोहराया कि क्षेत्र में संघर्षों के समाधान के लिए संवाद और कूटनीति का कोई विकल्प नहीं है। भारत इन प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है और आशा करता है कि सभी संबंधित पक्ष स्थायी शांति और स्थिरता की दिशा में कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इजरायल ईरान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बीच ईरान ने कतर में अमेरिकी एयर बेस पर हमला किया है। वहीं इजरायल पर भी कार्रवाई की गई है जिसका जवाब जल्द ही इजरायल दे सकता है। अमेरिका ने इजरायल को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है।
———–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
नहर में पानी का इंतजार करते किसान, खेतों में पसरा सन्नाटा
चंडीगढ़: हरियाणा में आठ नगर निगमों और 72 नगर पालिकाओं के लिए मनोनीत पार्षदों की सूची जारी
किडनी और लिवर के लिए संजीवनी है सिंहपर्णी, जाने इसके फायदे क्या
दिल्ली: नकली होटल बुकिंग कर लोगों को लगाया हजारों का चूना, साइबर ठग गिरफ्तार
हरियाणा का झज्जर जिला रहा भूकंप का केंद्र, लोग बोले- पहला झटका ज्यादा तेज