कोरबा, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने कर्मचारियों और समुदाय के साथ उत्साह और उल्लास से त्योहार मनाया। इस विशेष दिन पर उन्नति परियोजना से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों, डॉक्टरों तथा सेफ्टी और सिक्योरिटी टीम के सदस्यों की कलाई पर अपनी हस्तनिर्मित राखियां बांधकर उनके समर्पण, सतर्कता और निःस्वार्थ सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया।
विश्वास और अटूट रिश्तों का प्रतीक यह त्योहार बालको में आपसी संबंधों को और गहरा करने का अवसर बना। समारोह के दौरान कर्मचारियों ने सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधकर कार्यस्थल पर सुरक्षा की संस्कृति को नई ऊर्जा दी। इसमें ट्रांसजेंडर, महिला और पुरुष सभी सुरक्षा एवं सेफ्टी कर्मियों की भागीदारी रही, जिसने विविधता और समानता के मूल्यों को भी उजागर किया।
इस अवसर पर बालको की उन्नति परियोजना से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बालको कर्मचारियों की कलाईयों पर अपनी हस्तनिर्मित राखियां बांधीं। रक्षा बंधन का यह उत्सव केवल भाई-बहन के रिश्ते का जश्न नहीं था, बल्कि महिलाओं के आर्थिक आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की कहानी का भी प्रतीक बना। उन्नति परियोजना ने महिलाओं को कौशल विकास, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि, कंपनी की प्रगति और समुदाय का विकास साथ-साथ चलता है। समृद्धि, सशक्तिकरण और साझा मूल्यों के माध्यम से हम ऐसा वातावरण बनाते हैं, जिससे सभी को लाभ मिले। रक्षा बंधन जैसे पारंपरिक पर्व इस बंधुत्व और सहयोग की भावना को और मजबूत करते हैं। बालको का यह उत्सव केवल राखी बांधने का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक संदेश था कि हम साथ हैं और साथ ही आगे बढ़ेंगे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
बहू ने अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्निˈ परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को
Aaj ka Kumbh Rashifal 13 August 2025 : कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास,जानें खुशियों और सावधानियों की लिस्ट
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिडˈ बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
जमीनी विवाद में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, आरोपी फरार, 5 आरोपियों पर मामला दर्ज
(अपडेट )धमतरी में रायपुर के तीन युवकों की हत्या, तीन नाबालिग समेत पांच आरोपित पकड़ाए