अजमेर, 17 अप्रैल . ब्यावर-पाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामलालपुरा घाटी में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. राजमार्ग संख्या 25 पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया. इस टक्कर के चलते ट्रेलर का पिछला हिस्सा टूट गया और कंटेनर समेत हाईवे पर पलट गया. वहीं, ट्रेलर का केबिन घिसटता हुआ करीब 100 मीटर दूर तक चला गया और सामने से आ रहे एक अन्य ट्रेलर से भिड़ गया, जिससे केबिन में आग लग गई.
सेंदड़ा थाना प्रभारी रामकिशन के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक केबिन में फंसे ड्राइवर की जलकर मौत हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद कुछ लोगों ने ड्राइवर को बचाने के प्रयास भी किए, रस्सी फेंकी गई लेकिन आग की तीव्रता के कारण कोई पास नहीं जा सका.
हादसे में ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. ट्रेलर जीजे 12 बीएक्स 2366 नंबर का था और ब्यावर से बर की ओर जा रहा था. पुलिस ने शव को ब्यावर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. क्रेन की मदद से कंटेनर हटाकर हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ रोहित
You may also like
PPF में ₹6,000 मासिक निवेश से बनाएं ₹20 लाख का फंड — जानिए कैसे!
Vivo Releases Promo Videos Ahead of X200 Ultra and X200s Launch on April 21
Kapil Sibal: उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर सिब्बल की प्रतिक्रिया, राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया होता है
एंग्ज़ाइटी क्या है और इससे कैसे पार पाया जा सकता है?
नोएडा: कारोबारी ने बीच सड़क लगाई Fortuner, पीने लगा शराब, ट्रक ड्राइवर ने हॉर्न बजाया तो सिर में मार दी गोली