Next Story
Newszop

डे क्रिकेट अकादमी के लिए 20 अप्रैल को ट्रायल

Send Push

धर्मशाला, 17 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए द्वारा अंडर-19 डे क्रिकेट अकादमी धर्मशाला के लिए 20 अप्रैल को ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान वर्ष 2025-26 के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. ट्रायल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे से होंगे. ट्रायल में पूर्व वर्ष में चयनित खिलाड़ियों को भी भाग लेना होगा, उनकी प्रतिभा के तहत ही उन्हें आगामी वर्ष के लिए रिटेन किया जाएगा.

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का जन्म एक सितंबर 2006 के बाद होना जरूरी है. साथ ही मात्र हिमाचली बोनोफाईड खिलाड़ी ही ट्रायल में भाग ले सकेंगे. इसके लिए खिलाड़ियों को ट्रायल वाले दिन ही रजिस्ट्रेशन करवानी होगी. बिना पंजीकरण के ट्रायल में खिलाड़ी भाग नहीं ले पाएंगे. इसके लिए खिलाड़ियों को जन्मतिथि प्रमाण पत्र, बोनोफाईड हिमाचली व दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ लाने होंगे.

अवनीश परमार ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का अलांउस प्रदान नहीं किया जाएगा. उन्हें ट्रायल में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट यूनिफार्म व किट लाना भी जरूरी होगा.

/ सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now