-भाजपा का सुशासन चाहिए या सपा का गुंडाराज
प्रयागराज, 12 नवम्बर . फूलपुर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ जनता जनार्दन, भय मुक्त वातावरण, विकसित प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है. इसलिए फूलपुर में हमें सुशासन का कमल खिलाना है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने नेतृत्व में अपराध मुक्त, भय मुक्त वातावरण में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत हैं. आज शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला गैस, हर घर नल योजना, हर घर विद्युत आपूर्ति, सड़क, स्वच्छ गांव-स्वस्थ गांव, प्रशिक्षित युवा के स्वरोजगार योजना के लिए कार्यरत है.
उन्होंने आगे कहा कि फूलपुर का उपचुनाव अब आगे उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करेगा कि प्रदेश में भाजपा का सुशासन चाहिए या समाजवादी पार्टी का गुंडाराज और इसकी जिम्मेदारी आप सभी पर है. अगर हम मतदान करने से चूके तो इसका अंजाम आने वाले विधानसभा के चुनाव में पड़ेगा. इसलिए हमें मतदान के दिन सोना नहीं है वोट डालना है और डलवाने का काम करना है. जिससे कि भारतीय जनता पार्टी के सुशासन की जीत और फूलपुर के जनता की जीत हो. इसलिए हम सभी को एकता के साथ फूलपुर में सुशासन का कमल खिलाना है.
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद अमरपाल मौर्य, विधायक हर्षवर्धन वाजपेई, जिलाध्यक्ष कविता पटेल, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधानसभा संयोजक अमरनाथ यादव, राजेश केसरवानी, विधानसभा प्रभारी रमेश द्विवेदी, प्रत्याशी दीपक पटेल, कमलेश मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार सरोज, प्रभा शंकर पाण्डेय, जिला महामंत्री जीत लाल त्रिपाठी, जिला प्रभारी उत्तर मौर्य आदि उपस्थित रहे.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
IPL 2025: Foreign Wicketkeeper Jos Buttler Poised to Become Most Expensive Player, Could Fetch Rs 25 Crore
18 साल के होने के बाद भी लम्बाई बढ़ाने में सभी उपाय हो गए हैं नाकाम तो ये करें
जयंती विशेष: अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वाले जनतंत्र के खिलाफ थे जवाहर लाल नेहरू
डॉक्टर के गले पर सात बार चाकू से ताबड़तोड़ किया वार
OnePlus Ace 5 and Ace 5 Pro: Latest Specs and Expected Launch Timeline