रायपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर रायगढ़ जाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 10:10 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 10:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन द्वारा रायगढ़ रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री 11:00 बजे ओ.पी. जिंदल एयरस्ट्रिप रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट, बनोरा जाएंगे। वे लगभग 11:30 बजे “श्री गुरु दर्शनम्” करेंगे और आध्यात्मिक संतों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
दोपहर 12:45 बजे मुख्यमंत्री कलेक्टोरेट परिसर, रायगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे “रेडी टू ईट” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को अनुबंध पत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे लाभार्थी समूहों से संवाद भी करेंगे। इसके पश्चात वे ग्राम कोसमनारा जाएंगे, जहां उनका कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है। दोपहर 2:45 बजे मुख्यमंत्री रायगढ़ से स्टेट प्लेन द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 3:45 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा शासन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं आम जनता से सीधे जुड़ाव के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
शांगहाई में आयोजित होगा 2025 विश्व एआई सम्मेलन
लॉर्ड्स टेस्ट : दूसरे सत्र में विकेट को तरसी भारतीय टीम, रूट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 153/2
हिमाचल प्रदेश : झंडूता में सरकारी स्कूल का आवासीय भवन खंडहर में तब्दील, मरम्मत की मांग
चीन में कन्फ़्यूशियस को मिलता है बहुत सम्मान, उनके नाम पर बना विशाल मंदिर
बिहार वोटर लिस्ट मामला: सुप्रीम कोर्ट में पक्ष और विपक्ष की तरफ़ से रखी गईं ये अहम दलीलें