ग्रेटर नोएडा,07जुलाई (Udaipur Kiran) । सेक्टर पी-3 पार्क के फव्वारे में गिरकर छह साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गयी। इस पार्क में मौजूद फव्वारे में बारिश के कारण पानी भर गया था। पास में खेल रहा बच्चा, उसमें गिर गया।
मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाला सुभाष व उसकी पत्नी रुचि डी ब्लाक के मकान संख्या 297 में रहते हैं और दोनों सेक्टर में प्रेस करने का काम करते हैं। सोमवार दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे उनका बच्चा पृथ्वी पार्क में खेल रहा था। दोनों पति-पत्नी पास में ही काम कर रहे थे। खेलते-खेलते बच्चा अचानक गायब हो गया।
माता-पिता ने बच्चे की तलाश शुरू की तो कुछ देर बाद बच्चा पार्क में बने फव्वारे के गड्ढे में औधे मुंह गिरा हुआ मिला। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को नजदीकी यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटना के बाद से बच्चे के मां-बाप का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिवार में मातम छाया हुआ है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि यह घटना बहुत दुखद है। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में घटना की पुनरावृति न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
Jio, Airtel, Vi यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका! एक बार फिर महंगे होने वाले हैं रिचार्ज प्लान्स
"Nothing Phone 3 vs OnePlus 13s" कौन-सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर? कंपैरिजन से समझें
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और मेट्रो इन दिनों: बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला
भारी बारिश के बावजूद हजारों लोगों ने दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाया
"Electric MPV" भारत में जल्द लॉन्च होगी सिट्रोएन इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV, जानें कीमत और फीचर