जम्मू, 13 अप्रैल . राष्ट्रभाषा प्रचार समिति (आरबीपीएस) जम्मू शाखा के मंत्री और निदेशक प्रो. भारत भूषण शर्मा को राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा, महाराष्ट्र की केंद्रीय समिति का उपाध्यक्ष चुना गया है. वर्धा, महाराष्ट्र में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में, जिसमें देश भर की शाखाओं और वर्धा मुख्यालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, उन्हें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में सूर्य वंशी चौधरी अध्यक्ष, आशीष वंदिले महासचिव, राहुल ओवंथकर कोषाध्यक्ष और जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी सचिव शामिल हैं.
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आरबीपीएस एक अग्रणी साहित्यिक संगठन है जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के वर्धा में है और देश भर में इसकी कई शाखाएँ हैं. इसकी स्थापना महात्मा गांधी ने 1936 में जमना लाल बजाज, एक प्रख्यात व्यवसायी और राजनेता के सक्रिय समर्थन से की थी, जिसका एकमात्र उद्देश्य पूरे देश में राष्ट्रभाषा हिंदी को एक संपर्क भाषा के रूप में बढ़ावा देना था. राज ऋषि पुरुषोत्तम दास टंडन, मदन मोहन मालवीय, डॉ राजिंदर प्रसाद, पूरन सिंह, प्रेम चंद, मैथिली शरण गुप्त और उस समय के कई विपुल हिंदी साहित्यकार और प्रवर्तक संगठन का अभिन्न अंग बन गए और इसे फलने-फूलने में मदद की. हिंदी के माध्यम से लोगों को जोड़ने के लिए देश भर के विभिन्न शहरों में शाखाएं स्थापित की गईं. जम्मू के रहने वाले प्रो. भारत भूषण शर्मा संस्कृत और हिंदी के प्रख्यात विद्वान और साहित्यकार हैं. साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के हिंदी संस्थान का सोहार्द सम्मान भी शामिल है. इसके अलावा, आर.बी.पी.एस. जम्मू के मंत्री और निदेशक के रूप में वे कवियों और लघु कथाकारों की नियमित साहित्यिक बैठकों को सुनिश्चित करते हैं, जिससे महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है. साथ ही आर.बी.पी.एस. जम्मू एक पत्रिका “अमर सेतु” भी प्रकाशित करता है, जिसमें स्थानीय हिंदी लेखकों को प्रकाशित होने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलता है.
/ राहुल शर्मा
You may also like
मधुबनी में ट्रैक्टर से दबकर दो लोगों की दर्दनाक मौत
झामुमो के केंद्रीय महाधिवेशन में गरजे हेमंत सोरेन- उत्पीड़न से परेशान जनता ने डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंका
युवाओं के लिए खतरा: अवैध हुक्का बार्स का बढ़ता जाल
तोरई के स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके अद्भुत फायदे
अमेरिका में मां-बेटी की अनोखी प्रेग्नेंसी कहानी