राजगढ़,4 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदा में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष ने कुल्हाड़ी-फर्सी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है वहीं दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार भारतसिंह (40)पुत्र मानसिंह तंवर ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात गांव के मिथुन, ज्ञानसिंह पुत्र भंवरलाल, जवाड़बाई पत्नी ज्ञानसिंह और अमृत घर के सामने गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने उन्होंने एकराय होकर फर्सी- कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में भारतसिंह,मानसिंह,रामकैलाश, जवाड़बाई,कैलाशबाई,सपना,सीमा और देवराज घायल होग गए, जिनमें मानसिंह, रामकैलाश और जवाड़बाई की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 115(2), 351(3), 296, 118(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वही मिथुन तंवर ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गांव के भारतसिंह, मानसिंह, देवराज, कैलाशबाई, कलीबाई और जवाड़बाई ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296,115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
लापरवाही और कफन के पैसे मांगने के आरोपों पर विभाग प्रमुखों से मांगा जवाब
'दोनों बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया...' तान्या मित्तल ने बताया प्यार में हुई दगाबाजी, बसीर अली बोले- 8 रिश्तों में था
तवे` में मक्खन की तरह पिघलने लगेगा हार्ट में जमा ब्लॉकेज, ये पांच घरेलू उपाय आएंगे काम
यात्री प्रतीक्षालय में गूंजी किलकारी, देवदूत बनकर पहुंची आशा कार्यकर्ता, चारों तरफ हो रही तारीफ
Dark Circles : काले घेरे नहीं हट रहे? हो सकता है आपकी डाइट में ये 5 ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स गायब हों