Top News
Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर को फिर से मजहबी उन्माद में धकेलना चाहती है कांग्रेस : योगी

Send Push

लखनऊ, 7

नवंबर . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की नेशनल

कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने वहां की विधान सभा में अनुच्छेद 370 और 35ए को

फिर लागू किए जाने का जो प्रस्ताव पारित किया है, कांग्रेस उसका विरोध करे अन्यथा देश

में उसकी वही स्थिति हो जाएगी जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की हुई है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गुरुवार को गोमती नदी के किनारे आयोजित छठ महोत्सव में पहुंचे.

उन्होंने भोजपुरी में ही श्रद्धालुओं को छठ पर्व की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा

कि दुनिया में भारत की संस्कृति का अलग स्थान है और भोजपुरी ने तो अपनी संस्कृति और

मिठास के रूप में अलग ही पहचान बना कर रखा है. मुझे प्रसन्नता है कि 40 सालों से

यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. छठ पर्व आज भोजपुरी समाज का नहीं बल्कि दुनिया

का महोत्सव बन गया है.

योगी ने

कहा कि इसका भाव यह है कि हमसब भेदभाव भूलकर एक समरस समाज का निर्माण करें. जाति, क्षेत्र और भाषा का बंधन नहीं होना चाहिए. इसी उद्देश्य के

साथ हम सब छठ पर्व मनाते हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लोग इस आयोजन के साथ जुड़कर

समरसता को नई ऊंचाई दे रहे हैं. छठी मैया की कृपा के लिए हमसब यह आयोजन करते हैं.

यह पर्व सूर्य उपासना से जुड़ा है. सूर्य साक्षात देवता हैं. उनकी कृपा के बगैर

जीवन संभव नहीं है.

योगी ने

कहा कि यह पर्व और त्योहार तभी संभव हैं जब हमारा राष्ट्र सुरक्षित है. इसमें हर

व्यक्ति के लिए हर काम देश के नाम होना चाहिए. एक ओर जहां हम लोग समाज को जोड़ने

का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ तत्व भारत में रहकर भारत की अस्मिता के साथ

खिलवाड़ कर रहे हैं.

याद रखना

उन्हें हमें बर्दाश्त नहीं करना है. एक स्वर से 140 करोड़ भारतीय बोलेगा तो दुनिया

के किसी में दुस्साहस नहीं होगा कि वह हमारे ओर टेढ़ी नजर कर पाए. अगर हम बंटे

रहेंगे तो उसका मनोबल बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री

ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त

किया. आज का भारत किसी को छेड़ेगा नहीं लेकिन जो छेड़ेगा उसको छोड़ेगा भी नहीं.

कांग्रेस के समय में बाबा साहब अंबेडकर के न चाहने के बावजूद कश्मीर में अनुच्छेद 370

और 35ए थोप दिया गया. किसी सरकार में उसे हटाने की हिम्मत नहीं हुई. प्रधानमंत्री

मोदी ने साहस दिखाते हुए कश्मीर को 370 से मुक्त कराया. आज कश्मीर में शैक्षणिक

संस्थान खुल रहे हैं, विकास हो रहा है. युवाओं का भविष्य संवर रहा है.

योगी ने

कहा कि यह वही कश्मीर है जहां से पहले लाखों की संख्या में कश्मीरी पंडितों को

कश्मीर छोड़ना पड़ा था. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार ने जम्मू कश्मीर

विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर कहा है कि 370 फिर से लागू करेंगे. कांग्रेस को

विघटनकारी सोच को त्यागना होगा. अब वह लागू नहीं हो सकता. वह अनुच्छेद इतिहास बन

चुका है. हमें समझना होगा कि कांग्रेसी जम्मू-कश्मीर को मजहबी उन्माद में फिर से ढकेलना चाहते

है.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री

ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, मुख्य सचिव मनोज

कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय

अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, मनोज सिंह समेत समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

—————

/ दिलीप शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now