वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में चौक कोतवाली स्थित आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में रुई से की गई सजावट में रविवार की सुबह आरती के दौरान लगी आग से पांच लोग झुलस गए। जख्मी लोगों को तत्काल ही महमूरगंज क्षेत्र के जेएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के अनुसार एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, चौक फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
घटना में लोगों के जख्मी होने की सूचना पर शहर दक्षिणी विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों एवं पुलिस प्रशासन से जानकारी ली। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंदिर में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18ˈ गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थीˈ फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस