कटिहार, 19 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल ने शनिवार को शाहिद चौक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अविलंब पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांगपत्र सौंपा.
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के जिला मंत्री प्रीतम प्रताप सिंह ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध के आड़ में संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है और हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को कठोर सजा दिलवानी चाहिए.
सिंह ने कहा कि मुस्लिम भीड़ द्वारा 11 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध के नाम पर किया गया हिंसक प्रदर्शन हिंदुओं पर हिंसक आक्रमण के रूप में था. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज का इस कानून के निर्माण में कोई भूमिका नहीं थी और यह एक शुद्ध संवैधानिक प्रक्रिया थी.
कार्यकर्ताओं ने मांग की कि बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, बंगाल की हिंसा की जांच NIA के द्वारा करवाई जाए और दोषियों को अविलंब दंडित किया जाए. इसके अलावा, बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाए और बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित किया जाए.
विश्व हिन्दू परिषद ने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह अविलंब और त्वरित कार्यवाही करें और राष्ट्र की सम्प्रभुता और साम्प्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
ईरान ने की यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों की कड़ी निंदा
शतक से 3 रन दूर रहे बटलर लेकिन गुजरात को दिल्ली पर दिलाई शानदार जीत (लीड-1)
'जीवन भर सीखना ही सबसे बड़ी कुंजी', आईआईएम संबलपुर के दीक्षांत समारोह में बोले प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी
पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जदयू से दिया इस्तीफा
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा हम बिल का लगातार कर रहे है विरोध