रामगढ़, 20 अप्रैल . रामगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर स्कूटी पर सवार दो युवतियों के साथ बाइक पर सवार युवक ने छेड़खानी की.युवतियों की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी . गनीमत रही कि पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आया. इससे दोनों युवतियों की जान बच गयी. युवक के छेड़खानी से स्कूटी पर सवार दोनों युवतियों की जान भी जा सकती थी.
कुजू ओपी क्षेत्र के रतवे गांव निवासी राधा महतो अपनी सहेली बीआईटी मिश्रा, रांची निवासी अंजली महतो के साथ यूट्यूब वीडियो शूट के लिए लोकेशन देखने निकली थी. शनिवार को वे लोग हजारीबाग तक गए थे. लौटने के क्रम में मांडू से ही बाइक पर सवार युवक ने उसका पीछा करना शुरू किया. रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार ओवर ब्रिज तक युवक अपनी बाइक से पीछा करते पहुंचा. इस दौरान वह लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. साथ ही अश्लील टिप्पणियां भी कर रहा था. इस दौरान लड़कियों ने उस युवक का वीडियो भी बना लिया. कोठार ओवर ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर उसने लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और छेड़खानी की. जिससे उनका स्कूटी असंतुलित हुआ और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दोनों लड़कियों को चोटे भी आई.
इस मामले में पीड़ित राधा महतो और अंजली महतो ने रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लड़कियों की शिकायत के बाद रामगढ़ पुलिस भी हरकत में आई. पुलिस ने उस बाइक सवार की पहचान करनी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाले जा रहा है. यहां तक कि लाइन होटल में लगाए हुए सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस देख रही है.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
2025 के अंत तक इन 6 राशियों की बदल जाएगी तकदीर
डिनर के बाद मीठा: आदत या कोई संकेत? एक्सपर्ट्स से समझें
अब घर बैठे बनवाएं आधार कार्ड – जानिए सबसे आसान और तेज तरीका!
एयर इंडिया और इंडिगो की आज कई शहरों के लिए फ्लाइट रद्द
उस दिन MCG में बाउंड्री या विकेट की नहीं, 2 इंटरनेशनल ग्रेट के एक-दूसरे पर फेंके बैट और गेंद से रौनक थी