रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड चेंबर की बैंकिंग उप समिति की बैठक उप समिति के चेयरमैन सीए महेंद्र जैन और निधि झुनझुनवाला की अध्यक्षता में चेंबर भवन में शुक्रवार को हुई।
बैठक में सदस्यों ने विभिन्न बैंकों (यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और इंडियन बैंक की ओर से ज़ोनल ऑफ़िस रांची से शिफ़्ट कर पटना ले जाने पर चिंता प्रकट की गयी।
मौके पर कहा गया कि इस कारण कई उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस मामले में वित् मंत्री से इस विषय पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू और ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंकों में नए नोट और रेज़गारी की कमी है। इस विषय पर पत्राचार कर बैंकों और रिज़र्व बैंक का ध्यान आकर्षित करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारतीय स्टेट बैंक से झारखंड में स्थानीय प्रधान कार्यालय स्थापित करने के लिए चेंबर की ओर से सरकार और जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपेगा।
बैठक में कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, सदस्य शशांक भरद्वाज, राजीव प्रकाश चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
री-रजिस्ट्रेशन के लिए उद्योग सचिव से मिलेगा चेंबर
झारखंड चेंबर की गवर्नेंस रीडिफाइनिंग उप समिति की बैठक उप समिति के चेयरमैन शशांक भरद्वाज की अध्यक्षता में चेंबर भवन में हुई। बैठक में कहा गया कि किसी अपराधी का चेहरा सीसीटीवी में आये तो उसकी पहचान के लिए उसके आधार कार्ड के डाटा बेस में भेजकर मिलान किया जाना चाहिए। इससे उस अपराधी के बारे में ठोस जानकारी शीघ्र प्राप्त की जा सकेगी। मौके पर कहा गया कि 15 वर्ष पूरा होने पर वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन जरूरी है। लेकिन बहुत से वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन छुट गया है या किसी कारणवश नहीं कर पा रहे हैं। इसका एक कारण भारी पेनाल्टी है। इसलिए सरकार इस पेनाल्टी को माफ़ कर छह महीने के लिए री-रजिस्ट्रेशन के लिए एक विंडो खोले। इससे सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। मौके पर मामले को लेकर उपाध्यक्ष राहुल साबू और ज्योति कुमारी ने उद्योग सचिव के साथ वार्ता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सचिव से उद्योगों के लिए फ्री लाइसेंस पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, उप समिति चेयरमैन शशांक भरद्वाज, सदस्य महेंद्र जैन, निधि झुनझुनवाला, राजीव प्रकाश चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
ओ तेरी! हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियो '
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे '
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '