चेन्नई, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने करूर भगदड़ के शिकार हुए 39 लोगों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. पार्टी ने यह राशि संबंधित परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है.
टीवीके की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि हमने 28 सितंबर को की गई घोषणा के मुताबिक 18 अक्टूबर को बैंक आरटीजीएस के ज़रिए परिवार कल्याण निधि के रूप में 20 लाख रुपये भेज दिए हैं. पार्टी ने प्रभावित परिवारों से यह मदद स्वीकार करने का अनुरोध किया है. पार्टी के मुताबिक 39 परिवारों को 20-20 लाख रुपए भेजे गए हैं, जो कुल 7.8 करोड़ रुपए की सहायता राशि है.
उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर को करूर भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. घटना के बाद टीवीके ने मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी.
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
वेज बिरयानी में हड्डी मिली तो ग्राहक ने रेस्टोरेंट मालिक को उतारा मौत के घाट, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी को लगी गोली!
दीपावली पर पीएम मोदी का संदेश: समाज में जलाएं सद्भाव, सहयोग और सकारात्मकता के दीप –
जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने कैबिनेट सहित दिया इस्तीफा, साने ताकाइची बन सकती हैं नई पीएम
,.बिहार चुनाव में राजनीति के धुरंधर कोई छठवीं, तो कोई आठवीं बार अजमा रहा अपनी किस्मत
कर्नाटक में RSS के रूट मार्च पर रोक, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना