Next Story
Newszop

बिजली संकट से निपटने की तैयारी तेज़, 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को लेकर प्रशासन अलर्ट

Send Push

मीरजापुर, 28 मई . उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों द्वारा 29 मई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मोर्चा संभाल लिया है. बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए ज़िले में व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएं और शिफ्टवार कर्मचारी तैनात किए जाएं.

जिलाधिकारी ने कहा कि पावर स्टेशन, ट्रांसफार्मर अनुरक्षण केंद्र, और भंडार गृहों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए. इसके लिए तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है.

प्राइवेट लाइनमैन, संविदा तकनीशियन, आईटीआई और पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षित युवा और नगर निकायों से जुड़े विद्युत कर्मियों की सूची तैयार कर, उनकी तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक विद्युत स्टेशन पर लेखपालों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि समन्वय बना रहे और व्यवस्था सुचारू रहे.

इतना ही नहीं, पेयजल परियोजनाएं और अस्पतालों के फीडरों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी. जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 05442-256357 जारी किया गया है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now