बाड़मेर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । उतर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल सेवाएं बाधित रहेगी। बाड़मेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-बाड़मेर की रेल सेवा 30 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों का संचालन रद्द और आंशिक रद्द किया गया है। दरअसल, पंजाब सहित आसपास के इलाकों में हुई जबरदस्त बारिश के बाद पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी प्रॉब्लम हो गई। इससे ट्रेनों का संचालन बीते कई दिनों से रद्द चल रही है। रेल प्रशासन ने 30 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा 02. सितंबर से 30.सितंबर तक, गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर रेल 2.सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेल 06 सितंबर, 13.सितंबर, 20 व 27 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी- बान्द्रा टर्मिनस रेल 08 सितंबर, 15.सितंबर, 22.सितंबर व 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस- शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेल 07, 14, 21 व 28 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन – भावनगर टर्मिनस रेल 08, 15, 22 व 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
Himachal Pradesh Weather: 6 हाईवे, 1311 सड़कें और स्कूल-कॉलेज बंद… हिमाचल में अगले 3 दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भविष्य की मांग अनुसार मेडिकल कॉलेजों व संबद्ध अस्पतालों के उन्नयन की योजना बनाएं: शुक्ल
अनन्य भाव से ईश्वर में मन लगाने से खुलने लगते हैं मुक्ति के द्वार : डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा
इंग्लैंड दौरा कभी नहीं भूल सकता : प्रसिद्ध कृष्णा
दुर्ग: नदी में बच्चे को बचाने की कोशिश में लापता हुआ युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम