बलरामपुर, 6 अप्रैल . बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत पुराना बाजार के पास ट्रेलर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार है. इधर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार के पास रविवार सुबह करीब 9.15 बजे ट्रेलर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार पिंटू सोनी (23 वर्ष) अपनी घर की ओर लौट रहे थे तभी मेन चौराहा के पास रामानुजगंज की ओर से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है.
परिजनों ने किया चक्का जाम
आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. जिससे रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्यमार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंची त्रिकुंडा थाना पुलिस ने परिजनों समझा-बुझाकर करीब आधे घंटे के बाद जाम खुलवाया.
जांच में जुटी पुलिस
त्रिकुंडा थाना प्रभारी राम नगीना यादव ने बताया कि इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सीएचसी भेज दिया गया है. पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
बिना जोर लगाएं पेट साफ करें. कब्ज को जड़ से मिटाने वाले कुछ करामाति आर्युवैदिक उपाय‹ ⁃⁃
क्या आपके भी हाथ पैर काँपते हैं? तो भूलकर भी इसे न करें इग्नोर‹ ⁃⁃
नसों में थक्का बनकर जमने लगा है खून? ये इशारे देने लगे शरीर तो तुरंत अस्पताल भागें‹ ⁃⁃
रात में पैरों में ऐंठन? क्या आपकी नींद में पैरों में ऐंठन हो रही है? इसका कारण और इलाज जानिए ⁃⁃
प्याज पर काले धब्बों का रहस्य: जानें क्या हैं ये और कैसे करें बचाव