लोहरदगा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में गुरुवार को एनजीटी की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला में बालू का अवैध खनन, उठाव और परिवहन रोके जाने का सख्त निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का सख्ती से पालन कराएं। बालू के अवैध खनन, उठाव और परिवहन की सूचना पर त्वरित गति से नियमानुसार कार्रवाई करें। बालू उठाव के रास्तों अस्थायी रूप से बंद करें। कहीं पर बालू अवैध रूप से स्टॉक किया गया है तो उन पर भी कार्रवाई करें।
उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी के आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को जिला में प्रदूषण, हवा की गुणवत्ता, आद्रता, घनत्व आदि निर्देशांकों को डिस्प्ले करने के लिए
उपकरण स्थापित करने के लिए दिए गए पूर्व निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी की ओर से जिला में जंगल-झाड़ भूमि, पूर्व से वन भूमि की प्रकृति और पौधरोपण वाले भूमि का सर्वेक्षण करने के लिए भारत सरकार के निर्देशों से सभी अंचल अधिकारियों को अवगत कराया। उपायुक्त की ओर से सभी अंचल पदाधिकारियों को उक्त भूमि का सर्वेक्षण मौजावर करने का निर्देश दिया।
साथ ही जिला में आर्द्रभूमि को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
डब्ल्यूसीएल 2025: पाकिस्तान के चैंपियंस बनने की राह में मुश्किल पैदा करेगा दक्षिण अफ्रीका
एसआईआर के जरिए लाखों लोगों के वोट काटे गए: प्रियंका चतुर्वेदी
राहुल गांधी का बड़ा दावा,'हमारे पास एटम बम है, फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा'
Urvashi Rautela: एयरपोर्ट से एक्ट्रेस के 70 लाख के गहने चोरी; 2 साल पहले भी हुई थी चोरी की घटना
'बॉर्डर-2' की शूटिंग के बीच लहलहाते खेत में दिखे वरुण धवन, लिखा सिर्फ एक शब्द 'पंजाब'