जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से लगातार दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा. मंगलवार को आठ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी 4-5 दिन हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. बादल छाए रहने, हवाएं चलने और बारिश के चलते प्रदेश के शहरों के तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, कोटा, चित्तौडग़ढ़, डबोक और डूंगरपुर सहित अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. 32.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 20.8 डिग्री के साथ जालौर की रात सबसे गर्म रही. 15.1 डिग्री के साथ लूणकरणसर की रात सबसे सर्द रही.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से कमी होने तथा दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी 4-5 दिन हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवर्ती तूफान मोंथा आंध्रप्रदेश तट के पास बना हुआ है. एक अवदाब भी मध्य अरब सागर की खाड़ी में तथा मंगलवार को एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी Rajasthan व आसपास क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है. Monday को दक्षिणी व पूर्वी Rajasthan में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक बारिश नैनवां, बूंदी में 130 मिमी दर्ज की गई है. पूर्वी Rajasthan के बूंदी व भीलवाड़ा जिलों में अतिभारी तथा अनेकों स्थानों स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी Rajasthan में कही कही हल्की बारिश दर्ज की गई.
जयपुर में दिनभर छाए रहे बादल, 5 डिग्री गिरा पारा
जयपुर में दिनभर बादल छाए रहे और मध्यम गति की हवाएं चली. इससे जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई. जयपुर के दिन के पारे में 3 और रात के पारे में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर का अधिकतम तापमान 21.8 और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like

29 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : करियर में सतर्कता बरतनी होगी, केसर का तिलक लगाएं

मौसम पर बड़ा अपडेट, 3ˈ दिन होगी झमाझम बारिश; तूफानी हवा भी चलेगी!.

29 अक्टूबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक हानि की आशंका, इन लोगों को रहना होगा सावधान

ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसम थाˈ भांजा, एक दिन गए मंदिर, फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा….!.

29 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : करियर में उतार-चढ़ाव रहेगा, कार्यस्थल पर विवाद से बचें




