देहरादून, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में सोमवार सुबह भूगोलवेत्ता प्रो. एससी खर्कवाल की पुस्तक ‘उत्तराखंड विकास के 25 वर्ष’ का विमोचन किया गया। इसके बाद पुस्तक पर विस्तृत चर्चा हुई।
वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के पूर्ण राज्य बनने की रजत जयंती के अवसर पर, भूगोलवेत्ता प्रो. खर्कवाल की लिखित पुस्तक एक बहुत ही मूल्यवान पुस्तक साबित होगी। यह पुस्तक राज्य के क्षेत्रीय भूगोल में एक और मील का पत्थर तरह साबित होगी ऐसी आशा है। कुल 235 पृष्ठों वाले 11 अध्यायों वाली इस पुस्तक को इन 25 वर्षों के दौरान उत्तराखंड के समग्र विकास के स्थानिक-कालिक पहलुओं का विश्लेषण करने के लिए तैयार किया गया है।
लेखक ने छात्रों, शोधकर्ताओं, योजनाकारों, नीति निर्माताओं, प्रशासकों और राजनेताओं के लाभ के लिए इस बहुमूल्य पुस्तक को प्रकाशित करने में बहुत प्रयास किया है। यह एक प्रामाणिक संदर्भ पुस्तक होगी। इसकी भाषा बहुत ही सरल और समझने योग्य है तथा इसमें संबंधित तालिकाओं, आरेखों और मानचित्रों द्वारा समर्थित तथ्यों का विश्लेषण किया गया है।
इस अवसर पर प्रो. सुशील कुमार, प्रो. केसी पुरोहित, प्रो. वीपी सती, प्रो. डीसी गोस्वामी, प्रो सुनील सक्सेना व डॉ. कमला पंत ने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेश धस्माना ने किया।. प्रारम्भ में उपस्थित लोगों का स्वागत केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने किया।
—-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
महाराष्ट्रः मराठवाड़ा में जनवरी से जून तक 520 किसानों ने आत्महत्या की, राजस्व विभाग की रिपोर्ट से सरकार घिरी
नीरज दौनेरिया ने पाैधरोपण कर चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ
(अपडेट) कांवड़ यात्रा को अपवित्र करने की कोशिश करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री
सपा सरकार में कांवड़ यात्रियों पर चलती थी लाठियां: अनिल राजभर
दिल्ली विस अध्यक्ष ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, नेवा समेत अन्य परियोजनाओं की दी जानकारी