गुमला, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले के रायडीह प्रखंड के कांसीर ग्राम दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रतिवर्ष भक्ति भाव से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इसमें ग्रामवासी स्वेच्छा से लगभग प्रतिदिन एक पूजा से दस पूजा तक कन्या पूजन की तिथि निश्चित करते हैं और भव्य रूप से कन्या पूजन किया जाता है जो देखते ही बनता है.
दुर्गा पूजा समिति के आचार्य प्रधान पुरोहित और समिति के संस्थापक सदस्य खेमचंद झा ने बताया कि वर्ष 1994 से यहां बड़े ही श्रद्धा भाव से मां भगवती का पूजन किया जाता है. इसमें पूरे ग्रामवासियों की सहभागिता होती है. इस वर्ष प्रधान पूजक गगन कुमार सिंह और खिलेश्वर सिंह हैं, जबकि सहायक कृष्ण ठाकुर और कुंभकरण सिंह हैं. पाठकर्ता के रूप में राजेंद्र पंडित और फूल कुमार शर्मा हैं.
जनजाति समाज की भी रहती है सभागिता
आयोजन समिति की विशेषता यह भी है कि जनजाति समाज भी समिति के साथ दुर्गा पूजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है. वहीं Monday को महासप्तमी के अवसर पर कन्या पूजन राजेंद्र पंडित और ओम नारायण सिंह की ओर से किया गया. इसमें कन्या के रूप में पूजित होने वाली बच्चियों श्रेया मुंडा, प्रिया रौतिया, आस्था भगत, सुशीला भगत, पार्वती कुमारी, पूजा कुमारी, रीमा मुंडा, लीलावती कुमारी, चंद्रिका भगत, सुमित्रा कुमारी, नीतू दास, नेहा दास, खुशी कुमारी, नंदनी कुमारी, चित्रा दास, मुनेश्वरी कुमारी और खुशी कुमारी को भगवती का रूप मानते हुए श्रद्धा भाव से पूजन किया गया. सभी ग्रामवासी विनम्र भाव से इन देवियों के आवभगत में तल्लीन रहे. कार्यक्रम में समिति की ओर से भंडारा का भी आयोजन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
विटामिन डी के कितने रूप हैं और इसकी कमी से हड्डियां हो सकती हैं कमजोर
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पीएम मोदी को चिट्ठी, सम्राट चौधरी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का किया अनुरोध
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने नवरात्री और दुर्गा पूजा पंडालों को 653 अस्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान किए
पीओके से लेकर बलूचिस्तान तक पाकिस्तानी सेना के खिलाफ उबल रहा लोगों का गुस्सा
उत्तराखंड: 'नकल जिहाद' का आरोप लगाने के बाद बीजेपी सरकार को अब कैसे झुकना पड़ा