Next Story
Newszop

सांसद जोशी ने किया अफीम तौल केंद्र का निरीक्षण, बोले अफीम किसानों की सुविधाओ में ना हो कोई कमी

Send Push

चित्तौड़गढ़, 10 अप्रैल . चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर अफीम तौल केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अफीम तौल केंद्र पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही किसानों से भी बात कर उन्हें आ रही समस्याओं के बारे में पूछा और अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए.

जानकारी के अनुसार अफीम फसल के तहत नारकोटिक्स विभाग की और से अफीम का तौल किया जा रहा है. जिला मुख्यालय पर प्रथम एवं द्वितीय के किसानों का तौल तथा निंबाहेड़ा में खंड तृतीय में आने वाले किसानों की अफीम के लिए तौल केंद्र बनाया गया है. ऐसे में सांसद सीपी जोशी गुरुवार को जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अफीम अधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां खंड प्रथम एवं द्वितीय के तौल केंद्र का निरीक्षण कर जानकारी ली. इस दौरान सांसद जोशी ने विभाग के अधिकारियों व अफीम किसानों से चर्चा की. चर्चा के दौरान किसानों ने नीमच में ही जल्दी टेस्टिंग होने व शीघ्र भुगतान प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की. उल्लेखनीय है कि पूर्व में अफीम टेस्टिंग के लिए अफीम गाजीपुर जाती थी. वहां पहुंचने, टेस्टिंग होने व भुगतान में समय लगता था. वहीं पहली बार केंद्र सरकार की पहल पर नारकोटिक्स विभाग ने किसानों की अफीम की नीमच फैक्ट्री में ही टेस्टिंग होने व अफीम का शीघ्र भुगतान की व्यवस्था कर दी है. ऐसा होने से अफीम किसानों में खुशी की लहर है. अफीम किसानों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अफीम नीति में किसानों को राहत देने पर खुशी जताई. साथ ही किसानों के हितों को प्राथमिकता मिलने व सांसद सीपी जोशी के प्रयासों से पुराने कटे हुए पट्टे बहाल होने पर सांसद सीपी जोशी का भी आभार जताया. निरीक्षण के दौरान सांसद जोशी ने उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नही होने व उनकी सुविधाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवणसिंह राव, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी डुंगरपुर जिला प्रभारी कमलेश पुरोहित, हर्षवर्धन सिंह रूद, गौरव त्यागी, अंनत समदानी, अभिषेक चांवला, शुभम सुखवाल, प्रिंस शर्मा, जगदीश भांड आदि भी मौजूद थे.

—————

/ अखिल

Loving Newspoint? Download the app now