Next Story
Newszop

न्याय के तराजू पर भी वक्फ बिल जब तुलेगा तो सही दिशा पकड़ेगा : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

Send Push

बीकानेर, 7 अप्रैल . केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने साेमवार काे पत्रकाराें से बातचीत में वक्फ बिल को लेकर विपक्षी दलों के साथ राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. बीकानेर दाैरे पर आए मंत्री मेघवाल ने कहा कि संसद में जो वक्फ अमेंडमेंट बिल पास हुआ, यह एक ऐतिहासिक कदम है नरेंद्र मोदी सरकार का. उन्होंने कहा कि इस प्रशासनिक विषय को धार्मिक स्वतंत्रता, संविधान का उल्लंघन यह कहकर के पूरे समाज में कुछ नेता भ्रम फैला रहे हैं. राहुल गांधी स्वयं संसद में थे लेकिन उन्होंने भाग नहीं लिया. जबकि राहुल गांधी को भाग लेकर अपनी बात करनी चाहिए थी. उनको भी पता है कि धार्मिक भावनाओं में हस्तक्षेप नहीं है, वो कहते है की संसद को अधिकार नहीं है. तो वो बताए कि आपने 1954, 1995 व 2013 में कैसे अमेंडमेंट किया. इसी संसद से किया था तो मोदीजी ने भी संसद से अमेंडमेंट किया है क्या दिक्कत है इसमें. वहीं उन्होंने कांग्रेस संसद इमरान मसूद के बिल को लेकर कोर्ट में जाने की बात को लेकर कहा कि कोर्ट में जाने का उनको अधिकार है, ज्यूडिशल रिव्यू के तराजू पर यह बिल निश्चित रूप से तोला जाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें कहीं भी संविधान का उल्लंघन नहीं है, संविधान के अनुच्छेद का कोई उलझन नहीं है और संसद को पूरी ताकत है अमेंडमेंट करने की, उसके तहत हुआ है. इसलिए मुझे लगता है कि न्याय के तराजू पर भी यह बिल जब तुलेगा तो सही दिशा पकड़ेगा.

—————

/ राजीव

Loving Newspoint? Download the app now