बरेली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बारादरी क्षेत्र से बाजार जाने के बहाने निकलीं तीन किशोरियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं. परिजनों ने देर रात तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी. सक्रिय हुई बारादरी पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में तीनों किशोरियां एक ऑटो में सवार होकर सैटेलाइट बस अड्डे की ओर जाती नजर आईं. वहां से वे किसी बस में बैठकर शहर से बाहर चली गईं.
पुलिस ने फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. लगातार प्रयास के बाद Saturday को एक किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में मिली जानकारी से बाकी दो किशोरियों का भी पता चला है.
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि एक किशोरी का लोकेशन पहले अमरोहा और फिर Himachal Pradesh में उसके परिचित युवक के साथ मिला है, जबकि दूसरी का लोकेशन नरियावल और रुद्रपुर के आसपास पाया गया है. दोनों की बरामदगी के लिए पुलिस की विशेष टीमें संबंधित स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है और परिजन दहशत में हैं.
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like

TVS ने EICMA 2025 में 6 नए प्रोडक्ट्स की दिखाई झलक, इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइपरस्टंट बाइक तक

'आप सभी ने देश का मान बढ़ाया,' मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरमनप्रीत, अमनजोत और हरलीन से वीडियो कॉल पर की बात

CIBIL Score : RBI ने बदले सिबिल स्कोर के नियम, अब हर 15 दिन में होगा अपडेट

भाभी ननद को शादी में नहीं देना चाहती थी जेवर, मायके भिजवाए 54 लाख के गहने, पति ने लिखाई चोरी की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौंपेंगे माफिया मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैट की चाबी





