जिनेवा, 24 मई . दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को कैमरन नॉरी को हराकर जिनेवा ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ वह अपने करियर के 100वें etipi खिताब से महज एक कदम दूर पहुंच गए हैं.
24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के नॉरी को 6-4, 6-7 (6/8), 6-1 से हराया. पहला सेट जोकोविच ने सातवें गेम में ब्रेक हासिल कर 6-4 से अपने नाम किया. हालांकि, दूसरे सेट में वह 5-2 से पिछड़ने के बावजूद टाईब्रेक तक मुकाबला ले गए, लेकिन एक मैच पॉइंट गंवाकर सेट 6-7 से गंवा दिया.
निर्णायक सेट में जोकोविच पूरी तरह हावी नजर आए. उन्होंने शुरुआती तीन गेम लगातार जीतते हुए 3-0 की बढ़त बनाई और अंततः दूसरा मैच पॉइंट भुनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया.
अब फाइनल में जोकोविच का सामना पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज से होगा. अगर वह यह खिताब जीतते हैं, तो एटीपी टूर में 100 खिताब जीतने वाले जिमी कोनर्स और रोजर फेडरर के बाद तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
38 वर्षीय जोकोविच का यह इस सीजन में पहला फाइनल है. उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन उसके बाद से कोई खिताब नहीं जीता. यह टूर्नामेंट उन्होंने फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिए चुना है.
जोकोविच अब रविवार से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में उतरेंगे, जहां उनका पहला मुकाबला अमेरिका के मैकेंज़ी मैकडॉनल्ड से होगा. वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चौथी बार खिताब जीतकर अपना 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करना चाहेंगे.
—————
दुबे
You may also like
Rajasthan: अशोक गहलोत ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कश्मीर के मुद्दे पर किसी को भी पंचायती...
जयपुर में बनती है देश की सबसे महंगी मिठाई! 1750 में मिलता है सिर्फ एक पीस, प्रति किलो का रेट जन खिसक जाएगी पैरों तले की जमीन
Uttarakhand: बेड के ऊपर से निकला किंग कोबरा, बिना डरे शांत रहा शख्स; मुस्कुराता हुआ बनाया वीडियो, कैमरे में कैद हुई होश उड़ाने वाली क्लिप
Actor Mukul Dev Passed Away : एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा
'सुंदर' मानुषी छिल्लर को 'मसल्स बनाना' पसंद है