जयपुर, 11 अप्रैल . छोटी काशी में शनिवार को भगवान हनुमान जी जन्मोत्सव पर हनुमत भक्ति की गंगा बहेगी. शहर के हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती के अवसर पर दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से विशेष अभिषेक कर श्रंगार किया गया जाएगा और नई पोशाक धारण कराई जाएगी. राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध हनुमान चांदपोल हनुमान, खोले के हनुमान, पेट्रोल पंप वाले हनुमान मंदिर, काला हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर , दिल्ली बाईपास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान जी का दुग्धाभिषेक, श्रंगार कर आरती की जाएगी. इससे पहले सभी मन्दिरों को फूलों सजाया जा रहा है व प्रभु को फूल बंगले में विराजमान कराया जाएगा. वहीं मंदिरों में लाइटिंग के साथ झांकियां भी सजाई जा रही है तो कई जगह सुंदरकांड का पाठ होगे. कही शोभायात्रा निकाली जाएगी. साथ ही कई जगह-जगह भंडारे के आयोजन होंगे.
काले हनुमान मंदिर तक निकलेगी ध्वज यात्रा
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर उपलक्ष्य में शनिवार को ठिकाना मंदिर श्री काले हनुमान जी चांदी की टकसाल से 18वीं ध्वज यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने हाथों में भगवा ध्वज धारण किए पदयात्रा रैली में शामिल होंगे. ये भगवा ध्वज पदयात्रा शनिवार दोपहर सवा 3 बजे मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर से रवाना होकर काले हनुमान जी मंदिर पहुंचेगी. काले हनुमान जी मंदिर के महंत गोपाल महाराज के सानिध्य में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.
मंदिर युवाचार्य पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रात 11 बजे संगीतमय सुंदरकांड के पाठ किए जाएंगे. जिसके पश्चात शाम 7 बजे हनुमान जी महाराज की विशेष झांकी सजाई जाएगी. जिसके बाद श्री हनुमान जी महाराज का अलौकिक श्रृंगार कर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.
हनुमान जन्मोत्सव पर यहां भी होंगे विशेष आयोजन –
दुर्गापुरा स्थित दक्षिण मुखी टंकी वाले शिव हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसमें सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. मंदिर महंत राधा वल्लभ ने बताया कि मंदिर परिसर में शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के साथ भगवान का पंचामृत अभिषेक कर उन्हे छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे. जिसके पश्चात उन्हे फूल बंगला झाकी में विराजमान कर महा आरती का आयोजन किया जाएगा.
जगतपुरा महल रोड श्रीराम जानकी मंदिर- जगतपुरा महल रोड,ओबीसी कॉलोनी में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में भी हनुमान जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान होंगे. कार्यक्रम संयोजक डॉ के के शर्मा ने बताया कि शनिवार श्री हनुमान जयंती पर भगवान के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा. जिसके पश्चात उन्हे छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे. दोपहर 2 बजे संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा. वहीं शाम साढ़े 5 बजे हनुमान चालीसा के पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. देर शाम बाबा को प्रसाद अर्पण कर महाआरती की जाएगी.
मुरलीपुरा, भोमिया जी मंदिर- श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मुरलीपुरा में स्थित भोमियाजी मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. ये शोभायात्रा भोमिया जी मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ पीपली बालाजी मंदिर तक जाएगी. इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी हाजरी देंगे.
श्री हनुमंत जन्मोत्सव पर भगवा वाहन रैली पेट्रोल पंप बालाजी से रवाना होकर पहुंचेगी बड़ हनुमान मंदिर
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में शनिवार को भगवा वाहन शोभायात्रा और हिंदू समागम का भव्य आयोजन किया जाएगा.
श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भगवा वाहन रैली पेट्रोल पंप बालाजी से रवाना होकर विभिन्न् मार्गो से होती संजय नगर बड़े बालाजी हनुमान मंदिर पहुंचेगी. बडी संख्या में लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर अपने-अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर सवार होकर जय श्रीराम व हनुमान जी महाराज के जयकारों के साथ रवाना होकर सोडाला,पुरानी चुंगी,विजय द्वार,आम्रपाली सर्किल, गांधी पथ पश्चिम, गिरधारीपुरा, दुख हरण कुए वाले हनुमान जी, धावास चौराहा, चित्रकूट स्टेडियम, अक्षरधाम चौराहा, परशुराम चौक, मोतीनगर होते हुए संजय नगर के बड़े हनुमानजी मंदिर पहुंचेगी. यहां हिंदू समागम होगा. संतों के सानिध्य में हिंदू समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
—————
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट पर 350 से ज्यादा उड़ानों में देरी, घंटों परेशान हुए यात्री
प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या के लिए पहली विमान सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी
रोहतक की हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण इस वर्ष हो जाएगा पूरा: डॉ अरविंद शर्मा
जींद : महावीर हनुमान की उपासना से सभी मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण : डा. मिड्ढा
डेनियल गोडार्ड का टीवी पर धमाकेदार वापसी, जनरल हॉस्पिटल में निभाएंगे नया किरदार