रायपुर / कोण्डागांव, 1 अप्रैल . आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के आयुक्त पी.एस. एल्मा ने मंगलवार काे कोण्डागांव जिले में संचालित आश्रम-छात्रावासों, संस्थाओं और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में आयुक्त एल्मा ने एकलव्य विद्यालयों में बिजली, पानी सहित शौचालयों की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने भवनविहीन आश्रम-छात्रावासों की स्थिति पर चर्चा करते हुए सभी संस्थानों में बरसात से पहले आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण करने तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
आयुक्त एल्मा ने कहा कि आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराएं और हेल्थ कार्ड में इसका रिकॉर्ड संधारित हो. उन्होंने कन्या छात्रावासों में सुरक्षा को लेकर महिला होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने तथा पुरुष कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए. जहां महिला नगर सैनिक उपलब्ध नहीं हैं, वहां रात्रिकालीन सुरक्षा के लिए महिला चैकीदार की व्यवस्था करने को कहा. बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त निकिता मरकाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 26% टैरिफ लगाया, टेक्सटाइल, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर असर
जिन लोगों के हाथ-पैर में झुनझुनाहट के कारण सुन्न हो जाते है वे ये उपाय करे, मिलेगा रिजल्ट 100% ﹘
Chaitra Navratri 2025: कन्या पूजन में भूलकर भी नहीं दे घर आई कन्याओं को ये उपहार, नहीं तो मिलेगी ये परेशानी
अफवाह है कि 'क्यों की सास भी कभी बहुत' का दूसरा पार्ट बनाया जा रहा
Mouni Roy से लेकर Ayesha Takia तक, वो 7अभिनेत्रियां, जिनका प्लास्टिक सर्जरी के बाद बिगड़ गया चेहरा, होना पड़ा ट्रोल