Next Story
Newszop

बाबा साहेब ने भारतीयों के बीच समानता की मशाल प्रज्ज्वलित की : शेखावत

Send Push

जोधपुर, 14 अप्रैल . बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नागौरी गेट स्थित डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. शेखावत ने कहा कि पूज्य बाबा साहेब ने भारतीयों के बीच समानता की एक ऐसी मशाल प्रज्वलित की है, जिसका उजाला युगयुगीन है.

शेखावत ने कहा कि बाबा साहेब ने एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद अपनी प्रतिभा और परिश्रम के आधार पर असाधारण व्यक्तित्व के रूप में अपने आप को विकास किया. बाबा साहेब का जन्मदिन हम सबके लिए संकल्प लेने का दिन है. बाबा साहेब की संकल्पना के अनुरूप हम भारत का निर्माण करें. समाज में जो पीछे रह गया है, उसको साथ लेकर प्रतिबद्धता के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि भारत आज जिस शक्ति के आधार पर निरंतर प्रगति करता हुआ, विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, भारत को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए, भारत की सबसे पवित्र पुस्तक हमारे संविधान ने मार्ग प्रशस्त किया और उसके रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर का आज जन्मदिवस है. देश श्रद्धापूर्वक बाबा साहेब को नमन करता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में देश के गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासियों के जीवन में परिवर्तन लाने के संकल्प को लेकर काम हुए हैं. उसका प्रभाव आज समाज में दिखाई देता है. पिछले एक दशक में 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल पाए हैं. बाबा साहेब को यह सच्ची श्रद्धांजलि है. शेखावत ने कहा कि सामाजिक समरसता के प्रवाहक, शिक्षा की महत्ता स्थापित करने वाले, समाज में समरसता की स्थापना करने वाले और देश को एक जीवंत संविधान देने वाले बाबा साहेब अंबेडकर को भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं.

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, देहात अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, पूर्व जेडीए चेयरमैन डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

/ सतीश

Loving Newspoint? Download the app now