जयपुर, 12 अप्रैल . राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया है. इससे प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जोगिंदर सिंह अवाना को केंद्रीय मंत्री और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने दिल्ली में पार्टी ज्वॉइन करवाई. जोगिंदर सिंह अवाना ने पिछली बार बसपा के टिकट पर नदबई से विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी.
राजस्थान विधानसभा में आरएलडी के एक विधायक सुभाष गर्ग है, जो भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आए हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सुभाष गर्ग ने आरएलडी से कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत भरतपुर सीट से चुनाव लड़ा. चुनाव जीतने के बाद सुभाष गर्ग को गहलोत कैबिनेट में शामिल किया गया.
विधानसभा चुनाव 2018 में जोगिंदर सिंह अवाना ने बहुजन समाज पार्टी से भाग्य आजमाया थ. इसमें उन्होंने भाजपा की पूर्व राज परिवार की सदस्य कृष्णेंद्र कौर दीपा को चार हजार वोटों से हराया था. अवाना को 50 हजार 976 वोट मिले थे. बहुजन समाजवादी पार्टी से चुनाव जीतने के बाद जोगिंदर सिंह अवाना ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली थी. अब आज उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के घर जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
—————
/ रोहित
You may also like
भारत की एकमात्र ट्रेन जो बिना रुके चलती है 58 किलोमीटर.. 6 घंटे 30 मिनट का लगता है कुल समय ㆁ
मैनेजर बनकर नौकरी करने पहुंची लड़की, दूसरे दिन पहुंच गई SSP के पास, बोली- 'वहां का नजारा स्वर्ग', और फिर… ㆁ
78 वर्षीय मौलाना ने 28 साल की लड़की से निकाह किया, जानें क्या है इस वीडियो में
14 तारीख की सुबह होने से पहले इन 03 राशियों की चमकेंगे फूटी किस्मत, अचानक मिलेगा सबकुछ
OMG: 1वीं मंजिल से नीचे गिरी दो साल कि बच्ची, जाबाज़ डिलीवरी बॉय ने ऐसे किया कैच, आप भी देखें ㆁ