कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम कर देश की एकता और अखंडता की ली शपथ
देवरिया, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र के औरा चौरी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में बतौर मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि ने झंडारोहण किया तथा कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर श्री मणि ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों को नमन करने का अवसर है । यह दिन हमारे देश के इतिहास का सुनहरा अध्याय है। यह वह दिन है जब हमारे वीर शहीदों के बलिदान ने हमें स्वतंत्र भारत का उपहार दिया। उन्होंने कहा हम सब जानते हैं कि स्वतंत्रता प्राप्त करना आसान नहीं था। लाखों लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग से स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया। सुभाष चंद्र बोस ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा देकर युवाओं को जोश से भर दिया। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और अनेक क्रांतिकारियों ने फांसी के फंदे को हंसकर चूम लिया। इन्हीं बलिदानियों की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता से सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा आज का भारत एक नई शक्ति और नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है जिसमें आध्यात्मिकता के साथ साथ सामरिक शक्ति की आभा भी झलकती है । आज वैश्विक स्तर के मुद्दों पर भारत की राय ली जाती है, हमारी सैन्य ताकत ने पूरे विश्व को बता दिया है कि जो भी भारत की तरफ गलत नजरों से देखेगा उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा । जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है, वह दिन दूर नहीं जब भारत पूरी दुनिया में विश्गुरु के नाम से जाना जाएगा ।
पूर्व विधायक डा सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव भर नहीं है, यह हमें याद दिलाता है कि आजादी पाने के साथ-साथ उसकी रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। हमें जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर, शिक्षा, स्वच्छता, और प्रगति के मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, गंगा सिंह कुशवाहा, राजेश कुमार मिश्रा, आशा ओझा, नीलरतन जायसवाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी
भारत आज आंख में आंख डालकर जवाब देने वाला देश : शिवराज सिंह चौहान
मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- यह चुनाव जीतने का नहीं, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई
घर पर पार्टी का न्योता, रातभर चली शराब… फिर लड़की को बाथरूम में ले जाकर किया हैवानों जैसा काम…..
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एकˈ टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे