कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई बलात्कार और हत्या की घटना की पहली बरसी पर कोलकाता सहित आसपास के जिलों में एक बार फिर ‘रात दोखोल’ (रीक्लेम द नाइट) आंदोलन की गूंज सुनाई देगी। विभिन्न सामाजिक संगठनों, डॉक्टरों के मंच और आम नागरिकों ने 14 अगस्त की रात से 15 अगस्त की सुबह तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन और कैंडल मार्च की घोषणा की है।
‘रात दोखोल ओइक्य मंच’ (रीक्लेम द नाइट यूनाइटेड) ने दक्षिण कोलकाता स्थित एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के बाहर रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक जागरण का आह्वान किया है। मंच की संयोजक शताब्दी दास ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी हम सड़कों पर उतरेंगे। हम एक बार फिर महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करेंगे और उस बेटी के लिए न्याय की मांग करेंगे, जिसकी हत्या कर दी गई थी। गीत, नाटक और फिल्मों के जरिए हम अपना संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे।
इस आंदोलन में डॉक्टरों के मंच ‘ज्वॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ (जेपीडी) समेत विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे। जेपीडी के संयोजक पुन्यब्रत गुइन ने बताया कि कोलकाता के साथ उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों में भी कैंडल मार्च और रैलियां निकाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोग फिर से रात दखल करेंगे और न्याय की मांग से सड़कों को भर देंगे।
वामपंथी संगठनों के सदस्य भी कोलकाता के महत्वपूर्ण चौराहों पर इकट्ठा होकर विरोध मार्च निकालेंगे। पिछले साल 14 अगस्त की आधी रात को हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे और इस जघन्य घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला था। इस बार भी ठीक उसी तरह शांतिपूर्ण जागरण और विरोध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
इस 'नेपाली लड़की के पीछे पागल हो गई हैˈ पूरी दुनिया, तस्वीरें देखकर आप भी खो सकते हे होश
Crime news: 14 साल की बहन से पहले भाई ने बंधवाई राखी, फिर किया उसका रेप, रात होते होते तो लटका दिया फांसी पर
आज़ादी की लड़ाई की गुमनाम नायिका हौसा बाई पाटिल और 'तूफ़ान सेना' की कहानी
फैटी लिवर से ब्लड शुगर तक: तेज पत्ता पानी के 4 कमाल के फायदे
सोना-चांदी के दाम में उछाल, MCX पर भी चढ़े रेट; अपने शहर की ताज़ा कीमत जानें