पूर्णिया, 24 जून (Udaipur Kiran) ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में जिले के लिए दो महत्वपूर्ण निर्णयों को मंजूरी मिली है। अब पूर्णिया में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण और स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी एजुकेशन सेंटर की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है।
बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को अब धरातल पर उतारा जा रहा है। बरसौनी मौजा में स्थित 7.12 एकड़ भूमि को नगर विकास एवं आवास विभाग को अंतर्राज्यीय बस अड्डा निर्माण हेतु निशुल्क अंतरविभागीय हस्तांतरण की स्वीकृति दे दी गई है।
मंत्री ने बताया कि यह भूमि पूर्व में जल संसाधन विभाग के अधीन थी। अब इसके उपयोग से न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे सीमांचल क्षेत्र को यातायात, व्यापार और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
साथ ही, वर्षों की मेहनत के बाद पूर्णिया में स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी एजुकेशन सेंटर (तारामंडल) की स्थापना को भी मंजूरी मिल गई है। इससे क्षेत्र के छात्रों और युवाओं को विज्ञान व अंतरिक्ष के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय उनके संवेदनशील और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने पूर्णिया वासियों को आश्वस्त किया कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
कल तुझे बड़ा सरप्राइज मिलेगा बेटा'… मां ने कहा और रात को कर लिया खौफनाक फैसला..
job news 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली हैं 3700 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती, कर दें इस तारीख तक आवेदन
गिरावट के बाद सपोर्ट लेवल से आई खरीदारी, कॉर्पोरेट अर्निंग से प्रभावित मार्केट में वोलैटिलिटी, HDFC BANK, RIL पर नज़रें
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए तो इस अंग पर बांधें काला धागा, चमत्कारी असर खुद देखेंगे`
खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान में 17 आतंकी मारे गए, आठ गिरफ्तार