–प्रयाग व्यापार मंडल ने 21 व्यापारियों को किया सम्मानित–मो अकरम शगुन विशेष भामाशाह से हुए सम्मानित
प्रयागराज, 13 अप्रैल . प्रयागराज व्यापार मंडल द्वारा एक सम्मान समारोह और व्यापारिक गोष्ठी चौक स्थित एक कॉम्प्लेक्स में चेयरमैन मनीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष कृष्ण बिहारी तिवारी, मंत्री वरुण कुमार सिंह, देवेंद्र मिश्रा (लारा), सुमित श्रीवास्तव (अथर्व), अविनाश श्रीवास्तव के साथ पूरी कार्यकारिणी और समाज की सेवा हेतु महाकुम्भ में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले 21 व्यापारियों को विशेष रूप से तथा प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी मो अकरम शगुन को विशेष सेवा कार्य के लिए भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि एक मजबूत देश की परिकल्पना एक संगठित समाज से ही पूर्ण किया जा सकता है. आज व्यापारी, अधिवक्ता, पत्रकार और विभिन्न वर्ग जाति संप्रदाय के लोग एक मंच पर एकत्र हैं और आपसी विचारों का आदान-प्रदान किया गया. एक दूसरे के आंदोलन और सुख-दुःख में साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता जताई गई. ऐसे आयोजन से ही इस देश को आगे बढ़ाया जा सकता है और भारत के विश्व गुरु की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है.
जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज में अधिवक्ता और व्यापारियों को एक साथ एक मंच पर आने से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ व्यापार मंडल ज्यादा मुखर होकर आंदोलन कर सकेगा. ऑनलाइन शॉपिंग आज खुदरा व्यापारियों के लिए अभिशाप बन चुकी है, जिसके बहिष्कार की जरूरत है. हम सभी को खुद और अपने परिवार को ऑनलाइन शॉपिंग से दूर रहना है और लोगों को इसके नुकसान को बताना है. जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृष्ण बिहारी तिवारी ने कहा अधिवक्ता संघ व्यापार मंडल के साथ कंधे से कंधे मिला कर हर भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को तैयार है. जो गरीब व्यापारी अगर किसी भी प्रकार की कानूनी मदद चाहते हैं तो व्यापार मंडल द्वारा अनुमोदन किए जाने पर उनको निःशुल्क सुविधा प्रदान किया जाएगी. मंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से खुदरा व्यापार किस तरह बर्बाद हो रहा है आज यहां आने पर मालूम हुआ. जिला अधिकवता संघ भी ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ व्यापार मंडल की इस मुहिम को पूर्ण समर्थन देता है.
वहींं प्रदेश संरक्षक व्यापार मंडल संजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की हर प्रकार के सुख-दुःख की लड़ाई में सदैव खड़ा रहा हूं आगे भी जहां जरूरत रहेगी व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं प्रयागराज व्यापार मंडल द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध के आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं.
भदोही से आए विशेष उद्योगपति शिवम बरनवाल ने कहा कि आज प्रयागराज व्यापार मंडल जिले में व्यापारियों की मजबूत पहचान बनाकर खड़ा है. अभी संगठन की पूरे प्रदेश में विस्तार करने की जरूरत है. इसके लिए मैं प्रदेश में दौरा करके संगठन को विस्तार देने का कार्य करूंगा.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सम्मान समारोह के साथ एक गोष्ठी भी ऑनलाइन शॉपिंग और आज का व्यापारी विषय पर आयोजित हुई. जिसमें कई व्यापारियों ने अपने विचार भी रखे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक कृष्ण मोहन गुप्ता, जिला परिषद सलाहकार आनंदजी टंडन, युवा जिलाध्यक्ष प्रियंक कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी महिला शिखा खन्ना, जिलाध्यक्ष जूही श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष सुनीता चोपड़ा, संयोजक गंगापार जयप्रकाश नारायण केसरवानी, वरिष्ठ जिला महामंत्री अखिलेश केसरवानी, जिला महामंत्री अखिलेश मिश्रा, सुशील जायसवाल, प्रशांत पांडे, प्रभारी जमुनापार बबलू, जारी प्रभारी गंगापार सुरेश चौरसिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद, महानगर अध्यक्ष कार्यकारी मुसाब खान, सौरभ गुप्ता, युवा अध्यक्ष नगर अन्नू केसरवानी, महामंत्री शुभम शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव तिवारी, उपाध्यक्ष अरविंद केसरवानी, मुदित खत्री आदि उपस्थित रहे.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
300 साल पहले आबाद हुआ करता था भानगढ़ का किला, वीडियो में जानिए फिर ऐसा क्या हुआ कि बना गया भूतों का आशियाना ?
पति से दोस्ती और पत्नी से प्यार, दोस्त की बीवी को लेकर हुआ फरार
Netflix की नई सीरीज Adolescence ने दर्शकों को किया प्रभावित
देशभक्ति की अलख जगाता है संघ : प्रांत प्रचारक रमेश
डॉ. अंबेडकर एक दूरदर्शी नेता और भारती संविधान के प्रधान शिल्पकार: डॉ. बीरबल झा