Next Story
Newszop

कांग्रेस ने कभी दलितों का हक देने का काम नहीं किया : ब्रजेश पाठक

Send Push

लखनऊ,14 अप्रैल . उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलानी चाहिए. सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस ने कभी दलितों का हक देने का काम नहीं किया. पहले दलितों पर लगातार अत्याचार होता था. लोग पार्टियां बनाकर वोट छीनने के लिए काम करते.

उप मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्हाेंने कहा कि सपा के लोगों ने जमीन पर कब्जा किया. सपा की सरकार में दलितों पर अत्याचार हुआ. सपा व इंडी गठबंधन के लोगों को सचेत करना चाहता हूंं. बहुरूपिए हैं इनसे सावधान रहना. दलित बेटी का अपहरण सपा के लोगों ने ही किया था.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि बाबा साहेब ने इस देश को संविधान देकर वास्तव में जो वंचित वर्ग है उसको जीवन जीने लायक सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का संवैधानिक व्यवस्था दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहेब की सोच के मुताबिक जन जन को उनके जीने लायक सारी सुविधाएं दे रहे हैं. सबको पक्का मकान, शुद्ध पेयजल, शौचालय, नि:शुल्क इलाज जैसे ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मोदी व योगी ने समानता का अधिकार दिया. संसाधन सबको बराबर देने का काम सरकार कर रही है.

——————

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now