रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। उनके सम्मान में शनिवार को पूरे झारखंड में राजकीय शोक मनाया जाएगा। सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने शनिवार की सुबह इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग मंत्री रामदास सोरेन का अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में निधन होने की सूचना प्राप्त हुई है। दिवंगत मंत्री के सम्मान में राज्य सरकार ने आज 16 अगस्त को राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है।
इस अवधि में उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
यूपी : सरकारी स्कूल की जमीन पर प्रधान ने बनाया था घर, बुलडोजर से ध्वस्त
राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री को एकता और समरसता का संदेश देना चाहिए : आनंद दुबे
लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देना प्रदेश प्रशासन की प्राथमिकता : कविंदर गुप्ता
शक्ति सिंह यादव का तंज, वोट लूटने वाली गैंग बन गई भाजपा
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं