रांची, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) झारखंड फार्मेसी काउंसिल में सिर्फ झारखंडी सदस्यों के चयन में प्राथमिकता दिलाने की मांग पर बुधवार को स्टेट फार्मेसी काउंसिल बरियातू के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा।
यह जानकारी देते हुए जेएलकेएम उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी। उन्होंने कहा कि काउंसिल में निबंधन सह सचिव (प्रशांत कुमार पांडे) का औपबंधिक कार्यकाल 23 अप्रैल 2025 को समाप्त हो चुका है। नियमों का अवहेलना करते हुए गलत तरीके से गैर सरकारी को पदस्थापित किया गया है। इससे फार्मेसी अभ्यार्थियों के सुचारू रूप से शिक्षा का संचालन नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि नियम संगत सरकारी पद पर कार्यरत योग्य झारखंडी अभ्यर्थियों का चयन फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों पर होने के मांग करने के लिए हमारा संगठन कटिबध है। महतो ने कहा कि विभागीय सचिव से मुलाकात कर इसकी जानकारी हमने साझा की। इसके बाद भी सरकार की ओर से उदासीन रवैया बरकरार है। इससे स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त मांग को लेकर विधायक जयराम महतो ने मुख्यमंत्री को पत्राचार के साथ शीतकालीन सत्र में अपनी बातें रखी थी। विधायक सरयू राय ने भी विधानसभा सत्र में पदाधिकारीयों के गलत सूचना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। उन्होंने कहा कि हमारी मांगें अबतक अधूरी हैं। इसके खिलाफ अब धरना दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल, वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे, जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर`
100 साल से भी ज्यादा जिओगे, बस ये खास उपाय कर लो, पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा`
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा`
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई`
कब्ज और गैस को कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी`