हल्द्वानी, 24 जून (Udaipur Kiran) । वाटर हार्वेस्टिंग का प्रबंध नहीं करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के पेयजल कनेक्शन काटे जाएंगे। जल संस्थान ने जिले में इसकी जांच कर सौ से ज्यादा होटल, रिजॉर्ट और बारातघरों को नोटिस जारी कर दिए हैं। लगातार कम हो रहे जलस्रोत और पेयजल की बढ़ती मांग के समाधान के लिए विभाग ने यह कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल नैनीताल जिले में पेयजल की मांग बढ़ने के साथ ही जल स्रोतों की संख्या लगातार कम हो रही है। साथ ही शहरीकरण और व्यावसायिक भवनों के निर्माण के से भूजल रिचार्ज होना भी मुश्किल बना हुआ है। ऐसे में अब इसके समाधान के लिए जल संस्थान ने कवायद शुरू कर दी है। जिले के सभी डिविजनों में वाटर हार्वेस्टिंग का इंतजाम नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच के लिए विभाग अभियान चला रहा है।
अभी तक उचित प्रबंधन नहीं मिलने पर सौ से ज्यादा होटल रिजॉर्ट और बारातघरों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। ऐसे में अब जल्द ही नियमानुसार वर्षा जय संचय के इंतजाम नहीं किए जाने पर विभाग पेयजल कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा।
इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली का कहना है कि विभागीय टीमों द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वाटर हार्वेस्टिंग का इंतजाम नहीं मिलने पर पेयजल कनेक्शन काटने के नोटिस दिए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
'इस्लामी प्रथा DAWAH के जरिए 2050 तक भारत का इस्लामीकरण' पाकिस्तान का यूपी धर्मांतरण कांड में बड़ा हाथ
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मिला प्रतिष्ठित संसद रत्न अवार्ड
परिवहन निरीक्षक निकला करोड़ों का मालिक: एसीबी की सर्च में हुआ चल-अचल संपत्तियों का खुलासा
जयपुर में होगा इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ़ म्यूज़िक का आगाज
लडकियों के अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करने वाले आरोपी को भेजा जेल