भाेपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ मोहन यादव आज (sunday काे) विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. इसके अलावा Chief Minister डाॅ. यादव अनूपपुर और जबलपुर के दौरे पर भी रहेंगे.
तय कार्यक्रम के मुताबिक, Chief Minister डाॅ. यादव sunday सुबह 10 बजे “पेडल टू प्लांट कार्यक्रम, नया भारत हरा भारत में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे वार्ड 27, बूथ 48, कमला नगर, करुणा धाम मंडल, दक्षिण पश्चिम विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम सुनेंगे. इसके बाद मुुख्यमंत्री डाॅ. यादव दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे. जहां “मध्यप्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025” समारोह में शामिल होंगे.
इसके बाद दोपहर 1 बजे भोपाल से अनूपपुर रवाना होंगे. दोपहर 02:30 बजे अनूपपुर के ग्राम पारसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. अनूपपुर से 3:45 बजे जबलपुर जाएंगे. शाम 4:05 बजे: महाकौशल कॉलेज, जबलपुर कैंट विधानसभा में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां रोड शो, महाकौशल कॉलेज के नवीन भवन का लोकार्पण, प्रतिभा सम्मान समारोह, शाम 05:30 बजे होटल विजन महल, जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम, शाम 6:45 बजे: एमपीटी कलचुरी रेजिडेंसी, एमपीईबी कल्चरल ग्राउंड- “चर्चा” करेंगे. रात 8 बजे कलेक्टर कार्यालय, जबलपुर में जबलपुर संभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी की बैठक लेंगे. वहीं रात 10 बजे जबलपुर से भोपाल वापस लौटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन

Bihar Elections 2025 : इस कद्दावर नेता का फैसला मोदी-शाह तक ने नहीं टाला, सीएम फेस पर सम्राट चौधरी का खुलासा

खाने के बाद पेट फूलना देता है इन परेशानियों का संकेत, ये देसी नुस्खे दिलाएंगे आराम

आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व` जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब




