नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । टियर-3 शहरों और सब-अर्बन एरिया में रिटेल सुपरमार्केट चेन चलाने वाली कंपनी पटेल रिटेल के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 225 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 305 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 300 रुपये के स्तर पर हुई। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही करीब 19 प्रतिशत का मुनाफा मिल गया। हालांकि मजबूत लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण कंपनी के शेयर के भाव में गिरावट आ गई। सुबह 10:30 बजे पटेल रिटेल के शेयर 290 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 19 प्रतिशत से घट कर 13.73 प्रतिशत रह गया है।
पटेल रिटेल का 242.76 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 21 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 95.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 272.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 108.11 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 42.55 गुना तथा एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व पोर्शन 25.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 217.21 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 10.02 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ के जरिये नए शेयरों की बिक्री से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्ज को कम करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 16.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 22.53 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 25.28 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के राजस्व में उतार चढ़ाव होता रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 1,019.80 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023-24 में 817.71 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में 825.99 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। कर्ज की बात करें, तो इसमें भी उतार चढ़ाव होता रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी में कंपनी पर 182.81 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी में बढ़कर 185.75 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी में गिर कर 180.54 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
केजरीवाल का बड़ा बयान- मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया!
26 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में छूटेगा एक बड़ा नाम
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल
Stock Market Closing : सप्ताह के तीसरे दिन 849 अंक टूटकर बंद हुआ बाजार निफ्टी में भी 255 अंकों की गिरावट, जानिए क्यों मचा हाहाकार ?