इंदौर, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया आज Monday को इंदौर जिले के सांवेर प्रवास पर रहेंगी. इस दौरान वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी, साथ ही क्षेत्र में बनने वाले 25 नवीन आँगनवाड़ी केन्द्रों का भूमिपूजन करेंगी.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री निर्मला भूरिया प्रात: सवा 11 बजे सांवेर पहुंचेंगी और यहां अंकित परिसर में आयोजित महिला सम्मेलन में सहभागिता करेंगी. साथ ही सांवेर क्षेत्र में बनने वाले 25 नवीन आँगनवाड़ी केन्द्रों का भूमिपूजन करेंगी. इसके बाद मंत्री निर्मला भूरिया सांवेर में नव श्रृंगारित सांवेर उपडाकघर का लोकार्पण करेंगी. इसके साथ ही ग्यारह बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक का वितरण, पांच सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम की घोषणा तथा उनके सरपंच और शाखा डाकपाल का सम्मान करेंगी.
मंत्री निर्मला भूरिया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की हितग्राही स्वर्गीय कविता बाई की मृत्यु पर उनके नॉमिनी विनोद निवासी ग्राम हरियाखेड़ी, सांवेर को 2 लाख रुपये का हितलाभ राशि भी चेक द्वारा प्रदान करेंगी. इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

बड़े भाईˈ की शादी में छोटे भाई की खुल गई किस्मत और दूल्हा पहुंचा जेल और छोटे ने ले लिए 7 फेरे﹒

आचार्य चाणक्य की नीतियाँ: जहरीले व्यक्तियों से बचने के उपाय

धान खरीद केंद्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, मण्डी की गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

श्री विद्यामठ में पूर्णिमा महोत्सव: अर्धनारीश्वर स्तुति और रामराज्याभिषेक नृत्य नाटिका ने मोहा मन

न्यूक्लियर बमˈ हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒




