लखनऊ, 19 अप्रैल . उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगरा दाैरे काे लेकर निशाना साधा है. उन्हाेंने कहा कि अखिलेश आगरा में राजनीति करने गये हैं. जबकि मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर दिये बयान पर उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन काे माफी मांगनी चाहिए.
केशव प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव ने कौन सा तीर मार दिया है, जो आगरा में राजनीति करने पहुंचे हैं. अखिलेश को अपनी पार्टी के सांसद से माफी मंगवाना चाहिए. जबकि वे बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. राजनीति करने से अच्छा है कि तत्काल माफी मांगकर मामले को समाप्त करे. वैसे भी समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव 2027 का निर्णय इसे साबित करेगा. भाजपा तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर पुन: सरकार बनायेगी.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
सांसे रोक देने वाले मैच में LSG ने RR को दी मात, जायसवाल और सूर्यवंशी की पारी गई बेकार
जालौन में प्रेम प्रसंग के बाद युवती के परिजनाें ने की जबरन शादी
अविवादित वरासत के प्रकरण को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाये: मंगला प्रसाद सिंह
पानीपत की कॉटन फैक्ट्री में आग, चालक जिंदा जला
ओडिशा : सुदर्शन पटनायक को 'सैंड मास्टर अवार्ड' मिलने पर सीएम माझी ने किया सम्मानित