मुंबई, 6 अप्रैल . लातुर नगर निगम के आयुक्त बाबासाहेब मनोहरे ने शनिवार की रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर रूप से घायल मनोहरे को लातुर के सह्याद्रि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में मनोहरे की हालत स्थिर बताई जा रही है. लातुर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
बाबासाहेब मनोहरे के परिजनों के अनुसार आयुक्त शनिवार को अपने शासकीय आवास पर रात को परिवार के साथ भोजन करने के बाद
परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते रहे. बाद वे अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. इसके कुछ देर बाद उनके कमरे में से गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य उनके कमरे की ओर भागे. मनोहरे को खून से लथपथ देखकर
परिजन उन्हें तुरंत लातूर के सह्याद्री अस्पताल ले गए. पिस्तौल से गोली चली गोली उनके सिर के दाहिने हिस्से में जा लगी.
सह्याद्री अस्पताल के निदेशक डॉ. हनुमंत किणीकर ने बताया कि बाबासाहेब मनोहरे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनकी तत्काल सर्जरी की गई. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उन पर उपचार का असर हो रहा है. घटना की सूचना मिलने पर लातूर के पुलिस अधीक्षक सोमाय मुंडे और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस मामले की छानबीन लातुर पुलिस कर रही है.
—————
यादव
You may also like
प्रयागराज : वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात रहे इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या
अमेज़न के नाम पर कॉल सेंटर चलाकर कनाडाई नागरिकों से ठगी
राजस्थान में दिल दहला देने वाला हादसा! एक ही घर में डूबने से तीन बच्चों की मौत, जानिए दर्दनाक घटना की पूरी कहानी
अमृत भारत स्टेशन योजना: हरियाणा के 7 बड़े रेलवे स्टेशन होंगे आधुनिक, यात्रियों को मिलेगा शानदार अनुभव
बच्ची के शरीर पर उभर रहे हैं 'राम-राम' और 'राधे-राधे' शब्द, डॉक्टर भी हैरान' ⁃⁃