Next Story
Newszop

बीकेटीसी ने संभाला चंडी देवी मंदिर का चार्ज

Send Push

-हाईकोर्ट में प्रत्येक सप्ताह पेश होगी वर्क रिपोर्ट

हरिद्वार, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । तीर्थनगरी के नील पर्वत स्थित चंडी देवी मंदिर का संचालन अब बद्री केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) करेगी। आज बीकेटीसी ने चंडी देवी मंदिर के प्रबंधन का चार्ज ले लिया है। बीकेटीसी सीईओ विजय थपलियाल अपनी टीम के साथ चंडी देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले चंडी देवी मंदिर के दर्शन किये। इसके बाद चंडी देवी मंदिर का चार्ज लिया।

बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बीकेटीसी की टीम ने चंडी देवी के संचालन की जिम्मेदारी ली है। ये टीम साप्ताहिक रिपोर्ट हाईकोर्ट को देगी। फिलहाल उन्होंने चार स्टाफ की टीम चंडी देवी मंदिर में बिठाई है। ये टीम हर दिन की रिपोर्ट तैयार करेगी। इससे मंदिर का संचालन बेहतर तरीके से होगा। साथ ही नई व्यवस्थाओं की भी शुरुआत होगी।

उल्लेखनीय है कि चंडी देवी मंदिर के तत्कालीन महंत रोहित गिरी पर बिना तलाक लिए दूसरी शादी का आरोप था। इसके साथ महंत ने अपनी पहली पत्नी पर मंदिर में चोरी करने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर मुकदमा भी दर्ज करवाया गया। मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ती राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने महंत की पहली पत्नी को अग्रिम जमानत दे दी थी। साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 अगस्त की तिथि नियत की गई है।

मामले के अनुसार महंत की पहली पत्नी ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय में दायर याचिका में कहा कि उनका विवाह मंदिर के महंत के साथ हुआ। उसके बाद महंत ने उन्हें बिना बताए दूसरी शादी कर ली। उसके बाद वर्तमान में वे लिव इन में रह रहे हैं। फिलहाल महंत छेड़छाड़ के एक मामले में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं।

हाई कोर्ट में चल रहे इस प्रकरण में न्यायाधीश ने मंदिर के महंत के आचरण पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अग्रिम आदेश तक मंदिर का संचालन बदरी केदार मंदिर कमेटी करेगी। जिसके चलते आज समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर का चार्ज ले लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now